Monday, March 20, 2023
Home ऑटोमोबाइल भारत की सड़कों पर TVS का हाइड्रोजन से चलने वाला स्कूटर दौड़ेगा,...

भारत की सड़कों पर TVS का हाइड्रोजन से चलने वाला स्कूटर दौड़ेगा, पेट्रोल भूल जाओ, जानें डिटेल

Automobile: देश में कई तरह के बदलाव आने शुरू हो गए हैं। आजाद भारत को 75 वर्ष पूरे हो गए हैं और इन 75 वर्षों में भारत में कई नई नई टेक्नोलॉजी को जन्म दिया और अपने देश को विकसित देश की तरफ बढ़ाया है। भारत के हर क्षेत्र में प्रगति हुई है फिर चाहे वह व्हीकल्स के क्षेत्र ही क्यों ना हो।

सबसे पहले भारत में सोलर ऊर्जा से चलने वाली कार और स्कूटर का निर्माण हुआ जो पेट्रोल डीजल के साथ बिजली के उत्पादन में एक नया विकल्प देती है। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक कार (Hydrogen Car) का निर्माण हुआ, जिसे चार्ज करने पर वह काफी अच्छी रेंज देती है। अब भारत में हाइड्रोजन से चलने वाला स्कूटर का निर्माण हुआ है, जोकि काफी कारगर साबित होने वाला है।

पृथ्वी में कई तरह के तत्व हैं जो काफी क्रियाशील है, उनके इस्तेमाल से यदि आधुनिक चीजों के लिए नए विकल्प निकलते हैं, तो पृथ्वी वासियों के लिए बहुत अच्छी बात है। हाइड्रोजन सबसे हल्का तत्व होता है, जिसे H2 से रिप्रेजेंट करते हैं। अब सड़कों पर पेट्रोल डीजल की जगह हाइड्रोजन युक्त गाड़ियां दौड़ने वाली हैआइए जानते हैं विस्तार से

सीएनजी और एलपीजी के बाद अब हाइड्रोजन का भी होगा उपयोग

hydrogen icube

समय के साथ टेक्नोलॉजी ने भी अपने आप को बदल लिया है, भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा नई नई टेक्नोलॉजी खोजी जा रही हैं जिसका बेस्ट उदाहरण आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे। जिस तरह समय आगे बढ़ रहा है उसी तरह देश में प्राकृतिक चीजों में कमी आ रही है।

जैसा कि हम जानते हैं की गाड़ियों और स्कूटर में पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल होता है, परंतु समय के साथ सीएनजी और एलपीजी से चलने वाले वाहनों का भी अविष्कार हुआ। अब वैज्ञानिकों द्वारा पेट्रोल डीजल सीएनजी और एलपीजी के साथ हाइड्रोजन का विकल्प खोज लिया गया हैै। जी हां अब हाइड्रोजन को भी गाड़ी में एक फ्यूल के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

पेट्रोल डीजल से चलने वाले वाहन प्रदूषण का कारण

पिछले कुछ वर्षों से लोग पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से काफी ज्यादा परेशान हो चुके थे। वे भी कोई नया विकल्प चाहते थे। भारत की व्हीकल कंपनियों ने उनके लिए टेक्नोलॉजी को बढ़ाते हुए यह विकल्प खोजा। देश में पेट्रोल डीजल से चलने वाले वाहनों से निकलने वाला धुआं वायु को प्रदूषित करता है। यह प्रदूषण भी व्हीकल निर्माता कंपनी को भी कुछ अलग खोजने के लिए प्रेरित करता है।

TVS का Icube स्कूटर

मिली जानकारी से पता चला है कि भारत की व्हीकल निर्माता कंपनियां बहुत जल्द पेट्रोल के साथ-साथ हाइड्रोजन से चलने वाली स्कूटर का अविष्कार करने वाले हैं। टीवीएस कंपनी के मालिक ने अपने एक मॉडल Icube स्कूटर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बहुत जल्द भारत के बाजारों में हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली टीवीएस का यह नया स्कूटर भारत की सड़कों पर धूम मचाने वाला है।

टीवीएस के नए स्कूटर का डिजाइन

बीते कुछ समय में भारतीय वाहन निर्माताओ के नाम डिजाइन किए गए कुछ पेटेंट ऑनलाइन देखे गए। जिन्हें देखकर यह साबित हुआ कि यह स्कूटर हाइड्रोजन फ्यूल (Hydrogen Fuel Scooter) से चलने वाले हैं। मिली जानकारी से पता चला कि टीवीएस कंपनी हाइड्रोजन स्कूटर (TVS Hydrogen-Powered Scooter) के निर्माण में तेजी से काम कर रही हैै।

इसके साथ ही हाइड्रोजन स्कूटर की डिजाइन का कुछ लुक भी नजर आया। डिजाइन में देखा जा सकता है कि स्कूटर का एक फ्लेम नोजल सामने की तरफ एप्रन पर है और स्कूटर के कनस्तरों को दो पाइप की मदद से जोड़ा गया है। इस स्कूटर का फ्यूल टैंक देखा जाए, तो सीट के नीचे बनाया गया है। ये स्कूटर देखने में काफी सुंदर होगा साथ ही इसका कार्य भी काफी अच्छा होने वाला है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

इलेक्ट्रिक साइकिल, स्कूटी, कार आने के बाद अब दुनिया को मिला पहला इलेक्ट्रिक हवाई जहाज़, एलिस

Trending New: आज के समय में ईधन वाले वाहन सड़कों पर कम होते जा रहे है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनकी जगह अब इलेक्ट्रिक...

कभी साबुन-तेल बनाती थी Wipro, आज 83 हज़ार करोड़ की IT कंपनी बना दिया

Business Idea: 21 साल की उम्र में जहाँ भारत के ज्यादातर युवा अपनी कॉलेज लाइफ को इंजॉय कर रहे होते हैं, वहीं इस उम्र...

क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के फेमस गीतकार गुलजार का असली नाम क्या है?

Bollywood: गीतकार, शायर और डायरेक्टर गुलजार साहब किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनके गाने और कविताएं आज भी लोगों को याद हैं।बेहद कम...

अक्टूबर में बना रहे हैं घूमने का प्लान तो भारत की इन खूबसूरत जगहों पर जरूर जाएं

Travel Places: अक्टूबर साल का एक ऐसा महीना है, जब भारत के ज्यादातर हिस्सों में मानसून अपने आखिरी सीढ़ी पर होता है और हल्की-हल्की...

Recent Comments