Monday, March 20, 2023
Home स्टार्टअप स्टोरी दिन-रात मेहनत कर बॉलीवुड में बनाई अपनी पहचान, आज है करोड़ो रुपये...

दिन-रात मेहनत कर बॉलीवुड में बनाई अपनी पहचान, आज है करोड़ो रुपये के एकलौते मालिक

Startup Story: करण जौहर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. वह भारतीय फिल्म उद्योग के निर्माता, निर्देशक, अभिनेता, कॉस्ट्यूम डिजाइनर, पटकथा लेखक और टेलीविजन व्यक्तित्व हैं. उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में धर्मा प्रोडक्शंस नाम से एक बैनर भी स्थापित करा हुआ है. वह हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्माता निर्देशकों की सूची में अपना नाम स्थापित करने में सफल रहे हैं.

करण जौहर जीवनी

karan johar life

25 मई 1972 को मुंबई, महाराष्ट्र राज्य में करण जौहर का जन्म हुआ था. उन्होंने अपनी सारी पढ़ाई मुंबई से ही की है. उन्होंने ग्रीन्लावंस हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. इसके बाद उन्होंने एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में दाखिला लिया, उन्होंने फ्रेंच में मास्टर डिग्री भी हासिल की है.

करण जौहर की बायोग्राफी की किताब का नाम ‘एन अनसूटेबल बॉय’ है. जिसे पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया द्वारा लॉन्च करा गया था. इस किताब में उनके बचपन से लेकर निर्देशक बनने तक के बारे में सब कुछ बताया गया है.

इस तरह शुरू करा था करण जौहर ने अपना करियर शुरू

करण जौहर ने फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के साथ सहायक निर्देशक के रूप में फिल्म उद्योग में अपनी शुरुआत की, जिसे हिंदी सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्मों में से एक माना जाता है. इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख के दोस्त का छोटा सा रोल भी निभाया था. बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ थी. जो एक ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी.

इस फिल्म को काफी सराहा गया था और इस फिल्म को कई अवॉर्ड भी मिले थे. इसके बाद कभी खुशी कभी गम, कभी अलपिदा ना कहना, माय नेम इज खान जैसी फिल्मे करी है. इन सभी फिल्मों में करण ने अपने सबसे अच्छे दोस्त शाहरुख को मुख्य भूमिका में लिया था. इसके बाद उन्होंने बतौर निर्माता-निर्देशक फिल्मों में नई पीढ़ी को कास्ट करना शुरू किया. वह कई फिल्मों में कैमियो में भी नजर आए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, करण जौहर की कुल संपत्ति 200 अमेरिकी डॉलर है. बात करें भारतीय करेंसी की तो करण जौहर 1400 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के मालिक हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

इलेक्ट्रिक साइकिल, स्कूटी, कार आने के बाद अब दुनिया को मिला पहला इलेक्ट्रिक हवाई जहाज़, एलिस

Trending New: आज के समय में ईधन वाले वाहन सड़कों पर कम होते जा रहे है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनकी जगह अब इलेक्ट्रिक...

कभी साबुन-तेल बनाती थी Wipro, आज 83 हज़ार करोड़ की IT कंपनी बना दिया

Business Idea: 21 साल की उम्र में जहाँ भारत के ज्यादातर युवा अपनी कॉलेज लाइफ को इंजॉय कर रहे होते हैं, वहीं इस उम्र...

क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के फेमस गीतकार गुलजार का असली नाम क्या है?

Bollywood: गीतकार, शायर और डायरेक्टर गुलजार साहब किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनके गाने और कविताएं आज भी लोगों को याद हैं।बेहद कम...

अक्टूबर में बना रहे हैं घूमने का प्लान तो भारत की इन खूबसूरत जगहों पर जरूर जाएं

Travel Places: अक्टूबर साल का एक ऐसा महीना है, जब भारत के ज्यादातर हिस्सों में मानसून अपने आखिरी सीढ़ी पर होता है और हल्की-हल्की...

Recent Comments