घूमने का है प्लान तो मिस न करें ये जगह, मन मोह लेगी यहां की सुंदरता

0
41
best destination places

Famous Places To Visit In India: अगर आप भी सितंबर में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ लें और जानें कहां-कहां घूमने जा सकते हैं।

जुलाई और अगस्त के महीने में अधिक बारिश होने के चलते कई लोग घूमने का प्लान नहीं बनाते हैं लेकिन, जैसे ही सितंबर का महीना स्टार्ट होता है तो लोग घूमने का प्लान बनाना शुरू कर देते हैं।

अगर आप इस उलझन में हैं कि सितंबर के महीने में किस जगह घूमने जाना चाहिए या किस जगह नहीं तो इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाने के बाद आप यक़ीनन वापिस लौटकर घर आना पसंद नहीं करेंगे।

आपको बता दें कि इन जगहों पर आप दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ भी घूमने के लिए जा सकते हैं। आइए जानते हैं।

कौसानी

kosani

उत्तराखंड में स्थित कौसानी एक छोटा सा गांव जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए सैलानियों के बीच खूब लोकप्रिय है। इस छोटे से गांव में मौजूद हरियाली, देवदार के वृक्ष और हिमालय की आकर्षण चोटियां सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

जब बादल घरों के ऊपर तक आ जाते हैं तो यह छोटा सा गांव स्वर्ग के सामान लगता है। कौसानी में आप रुद्रधारी फाल्स, कौसानी टी एस्टेट, बैजनाथ मंदिर और ग्वालदम जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

डलहौजी

सितंबर में दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ घूमने के लिए डलहौजी सबसे अच्छी जगह मानी जाती है। हिमाचल का डलहौजी अपनी प्राकृतिक परिदृश्यों, घाटियों, फूलों और घास के मैदान के लिए बेहद लोकप्रिय है।

इस बेहतरीन जगह की खूबसूरती इस कदर अच्छी है कि इस स्थान को ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड ऑफ इंडिया’ के नाम से जाना जाता है। डलहौजी में आप खाज्जिअर, सतधारा झरना, पंचपुला और कालाटॉप जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां आप रिवर राफ्टिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

कुर्ग

अगर आप सितंबर में दक्षिण भारत घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कर्नाटक का मशहूर हिल स्टेशन कुर्क घूमने के लिए जा सकते हैं। लुभावने दृश्यों और हरे-भरे वातावरण और सुरम्य वादियों के चलते इसे भारत में स्कॉटलैंड के नाम से भी जाना जाता है।

प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग के सामान कुर्क में एबी फॉल्स, नामड्रोलिंग मठ, इरुप्पु फॉल्स मदिकेरी फोर्ट और नीलकंठी फॉल्स जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए बेस्ट हैं।

दार्जिलिंग

जब पूर्व भारत में सितंबर में घूमने की बात होती है तो सबसे पहले दार्जिलिंग का ही नाम लिया जाता है। पूर्वी हिमालय की तलहटी पर समुद्र तल से लगभग 2 हजार से भी अधिक की मीटर की ऊंचाई पर स्थित दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल का एक बेहद ही खूबसूरत हिल्स स्टेशन है।

हिमालय की आकर्षित चोटियां और मंत्रमुग्ध कर देने वाली अद्भुत सुन्दरता इस जगह की सबसे बड़ी खासियत है। दार्जिलिंग में दोस्तों, परिवार या फिर पार्टनर के साथ घूमने के लिए एक परफेक्ट जगह है। यहां आप टाइगर हिल, सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान, हिमालयन रेलवे और बतासिया लूप जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here