Trending New: आज के महंगाई भरे दौर में इंसान के लिए घर खर्च चलाना बहुत ही मुश्किल हो गया है, जिसकी वजह से अच्छी सैलेरी कमाने वाले लोग भी बचत नहीं कर पाते हैं। लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी मौजूद हैं, जो अधिक सैलेरी होने के बावजूद भी महीने के आखिर तक पूरी तरह से कंगाल हो जाते हैं और उन्हें दूसरों से उधार मांगने की जरूरत पड़ती है।
ऐसे में अगर आप भी पैसों की तंगी का सामना कर रहे हैं, तो आपको एक बार अपनी आदतों पर गौर करना चाहिए। कहीं आप भी पैसों को दुश्मन बनाने वाली आदतें तो नहीं पाल रहे हैं, जो आपकी आर्थिक स्थिति को खराब करने का काम करती हैं।
1. कमाई से ज्यादा खर्च करना

आज की युवा पीढ़ी कई तरह के शौक पालती है, जिसकी वजह से उनका खर्च कमाई से ज्यादा होता है। ऐसे में अगर आपकी सैलेरी 20 हजार रुपए है और आप 25 हजार रुपए खर्च करते हैं, तो जाहिर-सी बात है कि आप सेविंग्स नहीं कर पाएंगे और अपना खर्च चलान के लिए दूसरे लोगों से कर्ज लेना शुरू कर देंगे। इसलिए अपने खर्च और जरूरतों पर लगाम लगा रखें, ताकि आपको पैसों की तंगी का सामना न करना पड़े।
2. बेवजह की चीजों की खरीददारी

आप में से बहुत से लोग वीकेंड के मौके पर बाज़ार या मॉल में घूमने के लिए जाते होंगे, जहाँ कई तरह की चीजें मिलती हैं। ऐसे में कई लोग बिना जरूरत की चीजों को खरीद लेते हैं, जिसे शौकिया शॉपिंग कहा जा सकता है। इस आदत की वजह से खर्च बढ़ता है, जिसकी वजह से महीने के आखिर में जेब खाली हो जाती है।
3. महंगा खाना खाने की आदत

आपने अक्सर लोगों को मुंह से यह सुना होगा कि पैसा हाथ का मैल है, आता है और तुरंत चला जाता है। यही वजह है कि ऐसी सोच रखने वाले लोगों की जेब हमेशा खाली रखती है, क्योंकि वह पैसे को मैल समझ कर लूटाते रहते हैं। ऐसे में अगर कोई चीज 40 रुपए की मिल रही है, तो उसे 300 या 400 रुपए की कीमत पर खरीदना किसी बेवकूफी से कम नहीं है और ऐसे लोग हमेशा पैसों की तंगी का सामना करते हैं।
4. फालतू का दिखावा करने की आदत

आज के समय में कई लोग फालतू का दिखावा करना पसंद करते हैं, ताकि वह अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के बीच शान से खड़े हो सके। ऐसे में शो ऑफ के चक्कर में महंगे कपड़े खरीदना, बेवजह घूमना फिरना या फिर महंगी गाड़ी में सफर करने की आदत पड़ जाती है, जो इंसान को पैसों का दुश्मन बना देती है और उस व्यक्ति की जेब में पैसा नहीं बचता है।
5. पार्टी करने की आदत

किसी भी इंसान को उतने ही पैसे खर्च करने चाहिए, जितना वह महीने में कमा सकता है। ऐसे में कई लोग बर्थ डे पार्टी या वीकेंड के मौके पर महंगी शराब और खाने पीने की पार्टी करते हैं, जिसका बिल हजारों रुपए तक पहुँच जाता है। ऐसे में अगर आप ज्यादा पार्टी करने की आदत डालते हैं, तो जाहिर-सी बात है कि आपको पैसों की कमी का सामना करना पड़ेगा और इससे आपका बजट भी बिगड़ जाएगा।
ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी जेब में हमेशा पैसा रहे, तो अपनी गंदी आदतों को जल्द से जल्द सुधार लिजिए। इसके साथ ही अपनी कमाई का एक हिस्सा सेविंग्स या इंवेस्टमेंट पर खर्च करें, जो भविष्य में आपके बहुत काम आएगी।