Wednesday, March 22, 2023
Home एंटरटेनमेंट Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने बेबी बंप फ्लांट करने के लिए चुनी...

Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने बेबी बंप फ्लांट करने के लिए चुनी ऐसी ड्रेस, पति रणबीर कपूर के साथ निकलीं आलिया भट्ट

Entertainment: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी पहली प्रेग्नेंसी को खूब इंजॉय कर रहे हैं. इसके साथ ही ये कपल अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का भी जमकर प्रमोशन कर रहा है.

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। लेकिन वो फिल्मो के साथ ही अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से भी सुर्खियों में हैं। दरअसल, कैमरे के साथ सामने जब भी आलिया होती हैं। तो उनके आउटफिट कुछ ऐसे रहते हैं कि उनका बेबी बंप जरा भी नजर नहीं आता। बेबी बंप को छिपाने के लिए अभी तक आलिया कभी सलवार सूट तो कभी ब्लेजर का सहारा लेती दिखीं।

आलिया को दुपट्टे से बेबी बंप ढकते देख

aliya brown cut

हालांकि आलिया को दुपट्टे से बेबी बंप ढकते देख, सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर तारीफ की थी। और उसे भारतीय संस्करा बताए थे। लेकिन इस बार कैमरे के सामने पहुंची आलिया ने बेबी बंप को जमकर शो ऑफ किया। दरअसल, पति रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र के गाने के फर्स्ट व्यू के लिए पहुंची आलिया ने ब्राउन कलर की छोटी सी ड्रेस को पहना था।

आलिया इस ड्रेस में काफी क्यूट एंड ब्यूटीफुल लग रही

alia vey cute

जिसमे आलिया भट्ट का बेबी बंप साफ झलक रहा था। वहीं आलिया इस ड्रेस में काफी क्यूट एंड ब्यूटीफुल लग रही थीं। आलिया ने ब्राउन कलर की रैप ड्रेस को चुना था। जिसकी फुल बेल स्लीव इसे डिजाइनर लुक दे रही थी। वहीं ड्रेस की डीप वी प्लजिंग नेकलाइन थी। हालांकि आलिया ने इसे कंफर्टेबल लुक देने के लिए ड्रेस के नीचे मैचिंग की ब्राउन लैस वाली ब्रालेट को चुना था।

आलिया ने किसी भी तरह की एक्सेसरीज को कैरी नहीं किया

आलिया ने इस मिनी ड्रेस को बीज एंड ब्लैक कलर के प्वाइंटेड पम्प्स के साथ मैच किया था। वहीं बात करें मेकअप की तो बालों को लाइट वेवी लुक दिया गया था। जबकि ड्यूई बेस के साथ पिंक ब्लश और मस्कारा लुक को खूबसूरत बना रहे थे। वहीं इस रैप मिनी ड्रेस के साथ आलिया ने किसी भी तरह की एक्सेसरीज को कैरी नहीं किया था। जिसकी वजह से पूरा अंटेशन उनकी ड्रेस और फिटिंग ड्रेस से दिख रहे बेबी बंप पर ही है।

आलिया ने इस मिनी ड्रेस को बीज एंड ब्लैक कलर के प्वाइंटेड पम्प्स के साथ मैच किया था। वहीं बात करें मेकअप की तो बालों को लाइट वेवी लुक दिया गया था। जबकि ड्यूई बेस के साथ पिंक ब्लश और मस्कारा लुक को खूबसूरत बना रहे थे। वहीं इस रैप मिनी ड्रेस के साथ आलिया ने किसी भी तरह की एक्सेसरीज को कैरी नहीं किया था। जिसकी वजह से पूरा अंटेशन उनकी ड्रेस और फिटिंग ड्रेस से दिख रहे बेबी बंप पर ही है।

RELATED ARTICLES

क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के फेमस गीतकार गुलजार का असली नाम क्या है?

Bollywood: गीतकार, शायर और डायरेक्टर गुलजार साहब किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनके गाने और कविताएं आज भी लोगों को याद हैं।बेहद कम...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

इलेक्ट्रिक साइकिल, स्कूटी, कार आने के बाद अब दुनिया को मिला पहला इलेक्ट्रिक हवाई जहाज़, एलिस

Trending New: आज के समय में ईधन वाले वाहन सड़कों पर कम होते जा रहे है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनकी जगह अब इलेक्ट्रिक...

कभी साबुन-तेल बनाती थी Wipro, आज 83 हज़ार करोड़ की IT कंपनी बना दिया

Business Idea: 21 साल की उम्र में जहाँ भारत के ज्यादातर युवा अपनी कॉलेज लाइफ को इंजॉय कर रहे होते हैं, वहीं इस उम्र...

क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के फेमस गीतकार गुलजार का असली नाम क्या है?

Bollywood: गीतकार, शायर और डायरेक्टर गुलजार साहब किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनके गाने और कविताएं आज भी लोगों को याद हैं।बेहद कम...

अक्टूबर में बना रहे हैं घूमने का प्लान तो भारत की इन खूबसूरत जगहों पर जरूर जाएं

Travel Places: अक्टूबर साल का एक ऐसा महीना है, जब भारत के ज्यादातर हिस्सों में मानसून अपने आखिरी सीढ़ी पर होता है और हल्की-हल्की...

Recent Comments